डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड -3
(डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 पदों हेतु)
छत्तीसगढ़ संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 प्रेस विज्ञप्ति (डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 पदों हेतु) ऑनलाइन आवेदन
CGVYAPAM TYPING TEST | CGVYAPAM TYPING EXAM | CGVYAPAM TYPING SOFTWARE | HINDI TYPING TEST
Chhattisgarh Professional Examination Board (CG Vyapam) invites online applications from eligible candidates for direct recruitment to the posts of Assistant Grade 3, Stenographer, Assistant Computer Programmer, Translator, Private Secretary, Computer Operator, Data Entry Operator, and Process Writer in various departments as
DOWNLOAD FREE (CGVYAPAM) HINDI & ENGLISH TYPING SOFTWARE
(CGVYAPAM) HINDI REMINGTON GAIL & ENGLISH TYPING SOFTWARE
Help-Line Mob – 9461087727
कौशल पीरक्षा में पात्रता का मापदंड
डाटाएंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु कौशल परीक्षा में क्रमश: 8,000 और 5,000 key डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति निर्धारित है।
पदवार कौशल परीक्षा के मूल्यांकन का मापदंड निम्नानुसार प्रतिवेदित किया जाता है-
1.सहायक ग्रेड-3
- इस पद हेतु विज्ञापन में दर्शित अर्हता के अनुसार कौशल परीक्षा में 5,000 key डिप्रेशन (हिन्दी) प्रतिघंटा होना चाहिए। इसके अनुसार 15 मिनट की टायपिंग परीक्षा आयोजित की जावेगी, जिसमें 250 शब्द (1250 key डिप्रेशन) टाइप करने हेतु दिये जावेंगे।
अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा में Qualify होने के लिए दो शर्ते पूरी करनी होगी-
- टाइप करने हेतु दिए गए सभी 250 शब्दों को 15 मिनट में टाइप करना होगा।
- टाइप किये हुए 250 शब्दों में से न्यूनतम 75% शब्द पूर्णत: सही टाइप करना आवश्यक होगा।
2. डाटाएंट्री ऑपरेटर:-
- इस पद हेतु विज्ञापन में दर्शित अर्हता के अनुसार कौशल परीक्षा में 8,000 key डिप्रेशन (हिन्दी तथा अंग्रेजी) प्रतिघंटा होना चाहिए। इसके अनुसार 15 मिनट की टायपिंग परीक्षा परीक्षा हिन्दी तथा अंग्रेजी की पृथक-पृथक आयोजित की जावेगी, जिसमें 400 शब्द (2000 key डिप्रेशन) टाइप करने हेतु दिये जावेंगे।
अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा में Qualify होने के लिए दो शर्ते पूरी करनी होगी-
- टाइप करने हेतु दिए गए सभी 400 हिन्दी तथा अंग्रेजी के शब्दों को 15 मिनट में पृथक-पृथक टाइप करना होगा।
- टाइप किये हुए हिन्दी तथा अंग्रेजी 400 शब्दों में से न्यूनतम 75% शब्द पूर्णत: सही टाइप करना आवश्यक होगा।
www.saraltyping.com Help-Line Mob – 9461087727
कौशल परीक्षा के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन पद्धति-
- अभ्यर्थी को टाइप किया जाने वाला Text, Computer-Screen पर ऑनलाइन दिखाई देगा। जिसे देखकर, उसे उसी Screen में निर्धारित समय में टाइप करना होगा। टाइपिंग हेतु केवल रेमिंगटन गेल की-बोर्ड का प्रयोग किया जा सकेगा।
- Screen पर कितना समय शेष है व कितने शब्द शेष हैं, इसकी जानकारी अभ्यर्थी को मिलती रहेगी।
- यदि अभ्यथी कोई शब्द को छोड देता है या गलत लिखता है तो कम्प्यूटर Screen पर वो शब्द लाल हो जायेंगे और यदि कोई शब्द छूट जाता है तो आगे के सभी शब्द लाल हो जायेंगे।
- अभ्यर्थी को सुविधा होगी कि गलत शब्दों को सुधार सके या बिना सुधारे आगे के शब्दों की टायपिंग जारी रख सके।
- अभ्यर्थी यदि समय के पहले टायपिंग कार्य पूर्ण कर लेता है तो उसे Submit बटन दबाकर Lock कर सकता है, अन्यथा 15 मिनट के बाद अपने आप Lock हो जाएगा। अभ्यर्थी को निर्धारित समय से पूर्व सब्मिट करने पर कोई अतिरिक्त लाभ प्राप्त नहीं होगा।
- यदि अभ्यर्थी कोई शब्द टाइप करने में असमर्थ है, तो वह एक Dummy (डमी) अक्षर टाइप कर के आगे बढ सकता है अन्यथा आगे के सभी सही शब्द भी लाल रंग (गलत) हो जाऐंगे।
Continues
- यदि अभ्यर्थी किसी शब्द को एक से अधिक बार टाइप कर देता है तो आगे के सभी सही शब्द भी लाल रंग (गलत) हो जाएंगे।
- अभ्यर्थी को गति (सहायक ग्रेड-3 पद हेतु 15 मिनट में 250 शब्द एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु 15 मिनट में 400 शब्द) एवं शुद्धता (कम से कम 75%) दोनों में Qualify होना अनिवार्य है।
- अल्प विराम एवं पूर्ण विराम शब्दों के अंत में लगेंगे तो उन्हें उस शब्द का ही भाग माना जायेगा उदाहराणार्थ- ‘’व्यापम,’’ एक शब्द कहलायेगा। अगर अभ्यर्थी अल्पविराम या पूर्णविराम नही लगायेगा तो वो शब्द गलत माना जायेगा।
- अभ्यर्थी को Online Mock Test की सुविधा एक सप्ताह पूर्व से प्रदान की जायेगी।
- परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या हेतु अभ्यर्थी वहॉ उपस्थित निरीक्षक से सम्पर्क कर सकेंगे।
The following parameters and formulae will be used to calculate the speed and accuracy of the typing test:
- Correct Words (NW) = The number of correct words typed by the candidate
- Incorrect Words = The number of incorrect words typed by the candidate (This does not include words not typed by the candidate).
- Maximum Words (MW) : is the total number of words in the question text.
- For Assistant Grade-3, MW = 250 Words
- For Data Entry Operator, MW = 400 Words
- Accuracy = Ratio of correct words typed by the candidate to the maximum words [ (NW/MW) x 100 ] %
- A candidate will be declared as qualified if
- The total words typed by the candidate are greater than or equal to the Maximum Words (MW) and accuracy is more than or equal to 75%
DOWNLOAD CGVYAPAM TYPING TEST SOFTWARE
Download Cgvyapalm Deo, Grade 3rd typing test software
www.saraltyping.com Help-Line Mob – 9461087727
Note: Candidates may keep in touch through the website https://vyapam.cgstate.gov.in/ for regular updates.Declaration: Saral Typing never claim to be authorized by any recruitment organizer department, organization, commission etc. The Software given here is for exam preparation and practice only. Saral Typing has no relationship with recruitment organizer department, organization, commission etc. |
IMPORTANT DATES:
Starting Date for Submission of Online Application: 14-Fab-2020
Last Date for Submission of Online Application/ Deposit of Exam Fee (Online Mode): 08-Mar-2020
Announcement of Admit Card: 11-Apr-2020
Date of Exam: 19-Apr-2020
HINDI REMINGTON GAIL & ENGLISH TYPING SOFTWARE
EDUCATION QUALIFICATION
Candidates must have passed Intermediate/ 10+2 from a recognized board.Candidates should have fulfill required skill as per individual post specification.
AGE LIMIT
Minimum 18 years/ 21 yearsMaximum 30 years as on 01-January-2020.
However, relaxation in upper age limit applicable as per rules.
MODE OF SELECTION
The selection of candidates will be done through a Written Test of 200 Marks (3 Hours Duration), where questions will be Objective Type in nature; and Skill Test.
Written exam will be conduted at various Exam Centers in Chhattisgarh as Ambikapur, Bilaspur, Durg, Jagdalpur, and Raipur.
EXAMINATION FEE
General Category – Rs. 350/-
OBC Category – Rs. 250/-
SC/ ST Category – Rs. 200/-
Applicants are suggested to pay the examination fee through offline mode [SBI Bank Challan], or Online mode [ICICI Bank, HDFC Bank ,and SBI Bank; Net Banking, Credit Card, Debit Card (ATM Card)].