Remington Gail keybaord Download or Install in Window 7/8/10/XP.
change keyboard language in windows | keyboard language in windows | change keyboard language | remington gail keybaord download | language in windows
हम विंडो में कीबोर्ड ले-आउट बदलना सकते है. जेसे रेमिंगटन गेल या मंगल इनस्क्रिप्ट. हमे बहुत बार इसकी जरूरत पड़ती है. तो हम निचे बताये हुए तरीको से अपने कंप्यूटर पर की-बोर्ड लेआउट बदल सकते है. और सामान्य प्रकार से किसी भी एप्लीकेशन में रेमिंगटन गेल या मंगल इनस्क्रिप्ट हिंदी लेआउट का उपयोग ले सकते है. मित्रो जब कंप्यूटर में नया विंडो डाला जाता है. तो उसमे पहले से केवल English US की-बोर्ड ही रहता है. तो अब हम जानते है. किस प्रकार हिंदी कीबोर्ड को चालू किया जाता है.
विंडो 8 और विंडो 10 में कीबोर्ड लैंग्वेज बदलने की तरीका.
How to Change Keyboard Language in Windows 8/Windows 10. Remington Gail keybaord Download.
- सबसे पहले हम स्टार्ट बटन पर जाकर या सर्च करके कण्ट्रोल पैनल (Control Panel )ओपन करेंगे.
- इसके बाद लैंग्वेज (Language) आप्शन पर क्लिक करेंगे.
3.इसके बाद हम ऐड ए लैंग्वेज (Add a language) बटन पर क्लिक करेंगे.
जो स्क्रीन के उपर की और दिखाई दे रहा है.
4. विंडो 8 और विंडो 10 में ये आप्शन स्क्रीन पुरानी विंडो 7,XP से अधिक सुविधानुसार दिखाई देती है जब है.
Add a language बटन पर क्लिक किया जाता है. तो ये स्क्रीन दिखाई देगी.
change keyboard language in windows | keyboard language in windows | change keyboard language | remington gail keybaord download | language in windows
5. यहाँ से हिंदी आप्शन को सेलेक्ट करके Add बटन पर क्लिक करेंगे.
जो निचे की तरफ दिखाई दे रहा है.
इसी तरह आप Remington Gail keybaord Download कर सकते है.
__________________________________________________________________________________________________
विंडो 7 में कीबोर्ड लैंग्वेज बदलने की तरीका. | How to Change Keyboard Language in Windows 7.
- सबसे पहले हम स्टार्ट बटन पर जाकर या, सर्च करके कण्ट्रोल पैनल (Control Panel )ओपन करेंगे.
- इसके बाद रीजन एंड लैंग्वेज (Region and Language.) आप्शन पर क्लिक करेंगे.
3.इसके बाद अब हमे, Keyboards and Languages tab पर क्लिक करके,. Change keyboards आप्शन पर क्लिक करना होगा.
4.पहले से इनस्टॉल इनपुट लैंग्वेज हमें दिखाई देगी .
और न्यू लैंग्वेज जोड़ने के लिए Add बटन पर क्लिक करना होगा .
5.अब जो स्क्रीन दिखाई दे रही है. इसमें माउस से स्कार्ल से निचे आने पर Hindi Traditional और Devanagari-INSCRIPT आप्शन के चेक बॉक्स को ऑन करना है.
और उसके बाद ok बटन पर क्लिक करना है.
आप PREVIEW बटन का उपयोग करके कीबोर्ड लेआउट भी देख सकते है.
________________________________________________
Change Keyboard Language in XP
For Windows XP, you want to go to the Control Panel, and click on Regional and Language Options.
Next click on the Languages tab and then click on the Details button.
This will load up the Text Services and Input Languages dialog box. Here you will see the list of installed services and keyboards on your computer. You can click Add to install a new keyboard layout and input language.
Choose the input language and choose the type of keyboard that you have attached to your computer. If you want to type Spanish on an English keyboard. choose Spanish as the Input language and United States-Dvorak.
Enjoy…. Any help call 7414007727.